Animal Husbandry and Fisheries Department of Madhya Pradeshपशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग,मध्य प्रदेश सरकारपशुपालन विभाग का बजट, आवंटन एवं व्यय प्रत्येक वर्ष योजना, गैरयोजना से संबंधित बजट शाखा द्वारा तैयार कर वित्ता विभाग के सहमति से बजट उपबंध की जाती है। योजना एवं गैर योजना के प्रभारी पदाधिकारी द्वारा विभागीय कार्यक्रम से संबंधित योजनाओं एवं गैरयोजनाओं का प्रस्ताव निदेशक एवं सचिव के माध्यम से वित्ता विभाग की सहमति प्राप्त की जाती है। वित्ता विभाग की स्वीकृति प्राप्त होने के उपरान्त बजट प्रावधान के अनुरूप आवंटन संबंधित संस्थानों एवं पदाधिकारियों को उपलब्ध करायी जाती है। उपलब्ध कराये गये आवंटन के अनुरूप संबंधित पदाधिकारी वेतन एवं अन्य मद में आवंटित राशि के अनुरूप निकासी करते है एवं निकासी के पश्चात् व्यय प्रतिवेदन निदेशक पशुपालन को समर्पित करते है। |